राज्योत्सव का चौथा दिन: कविता वासनिक, प्रकाश अवस्थी समेत कई कलाकार बिखेरेंगे जादू

राज्योत्सव के चौथे दिन होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
X

राज्योत्सव के चौथे दिन होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

राज्योत्सव के चौथे दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। कविता वासनिक, प्रकाश अवस्थी जैसे कलाकार अपनी जादू बिखेरेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 25 साल की यात्रा की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राज्योत्सव में बड़ी संख्या में आम जनता पहुंच रही है। चौथे दिन आज शाम 4 बजे से सांस्कृतिक आयोजनों का आगाज होगा। जिसमें कला केंद्र रायपुर बैंड सबसे पहले अपनी प्रस्तुति देगा।

स्टार नाइट में प्रकाश अवस्थी भी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। वहीं प्रसिद्द लोक गायिका कविता वासनिक अनुराग धारा की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा कलाकार तिलकराज साहू 'लोकधारा' की प्रस्तुति देंगे। साथ ही पार्श्वगायक अंकित तिवारी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। एयरफोर्स के आसमानी प्रदर्शन से पहले आज फाइनल प्रैक्टिस होगा।

सेंध लेक में होगा एयरोबेटिक शो
नवा रायपुर सेंध लेक में एयरोबेटिक शो देखने मिलेगा। इसके लिए आज हॉक जेट विमानों से लैस टीम फाइनल प्रेक्टिस करेगी। इसके बाद 5 नवंबर को टीम सूर्यकिरण एयरोबेटिक शो करेगी। प्रैक्टिस और फाइनल शो के समय एयरपोर्ट से एक भी विमान नहीं उड़ेंगे। इस दौरान 9 फाइटर जेट देश के शौर्य का जौहर दिखाएंगे। बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट इन द स्काई, एयरोहेड फॉर्मेशन की झलक देखने मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story