बेमेतरा में बवाल ही बवाल: राज्योत्सव में अफसरों पर भड़के भाजपाई, सलूजा परिवार ने थाने में मचाया हंगामा

कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर जाते हुए विधायक दीपेश साहू
X

कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर जाते हुए विधायक दीपेश साहू 

बेमेतरा में राज्योत्सव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल मचाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रज्योत्सव के दौरान बवाल हो गया। जहां पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख राज्योत्सव कार्यक्रम छोड़कर बेमेतरा विधायक के साथ बहिर्गमन किया। जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। यह पूरा विवाद सांसद विजय बघेल के मौजूदगी में हुआ।

वहीं बीते दिनों बेमेतरा में ही एक डिफेंडर कार चालक ने जमकर कहर बरपाया था। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी मालिक के घर जमकर तोड़फोड़ की थी। वहीं अब कार मालिक बलजीत सिंह सलूजा परिवार और समाज के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घर से 500 ग्राम से अधिक सोना चोरी होने का आरोप लगाया है।

सोना चोरी करने का लगाया आरोप
मामले में FIR दर्ज कराने को लेकर देर रात थाने में हंगामा हो गया। मालिक ने बताया कि, घटना के दिन लोगों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही सोना भी चोरी हो गया है। आगे बताया कि, उनकी पत्नी ने जब लॉकर खोला तब मामले की भनक लगी है।

डिफेंडर कार ने 5 गाड़ियों को मारी थी टक्कर
कार ने एक के बाद एक करके 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। कार की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद गुस्साए लोंगो ने कार मालिक के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ किया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कार मालिक को हिरासत में ले लिया था। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story