राज्योत्सव पर वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन: सेंध जलाशय के पास एक दर्जन विमान आसमान पर दिखाएंगे करतब

भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले राज्योत्सव पर भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन होगा। सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में आकर्षक करतब दिखायेगी। इस शौर्य प्रदर्शन में वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान करीब एक दर्जन विमान आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे। इस आयोजन के लिए वायु सेना के अधिकारियों-कर्मचारियों की एक बड़ी टीम यहां आएगी। इनके कार्यक्रम के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
दल में शामिल होंगे बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी
वायुसेना के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में वायुसेना के अधिकारी कर्मचारी यहां आएंगे। इनमें चालक दल के सदस्य, तथा 90 वायुसैनिक शामिल होंगे। इन लोगों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ये लोग 2 नवंबर से 7 तक रुकेंगे। पायलेट और कू मेंबर के लिए स्टेट हैंगर में कार्यालय और विश्राम कक्ष के रूप में नौ कमरे मांगे गए हैं। उड़ान पूरी होने पर प्रतिदिन सभी क्रू सदस्यों को हैंगर में भेजा जाएगा। दल के लिए 30 वाहनों की व्यवस्था भी मांगी गई है।
Celebrating 93 glorious years of valour, excellence and dedication of #IAF.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 3, 2025
As part of the celebrations leading up to 8th Oct, a special promo video is released.
Come join us in this incredible journey.
Indian Air Force: Infallible, Impervious and Precise #93rdAnniversary… pic.twitter.com/F1IiM2QE5k
अद्भुत होगा नजारा
सूर्यकिरण एरोबैटिक्स टीम हवाई करतब दिखाती है। इसके 9 हॉक टी-1 फाइटर जेट्स जैसे ही उड़ान भरते हैं दर्शकों की नजरें आसमान में टिकी रह जाती है। इन विमानों से रंग-बिरंगे धुएं से आसमान पर तिरंगा भी बनाया जाता है। इसके साथ ही एयर शो में विमान तीन-तीन और दो-दो के सेट में एक के बाद एक करतब दिखाते हैं। सबसे खास हवा में बना हार्ट शेप, जिसने दर्शकों का दिल जीतने वाला होता है। इसके अलावा शो में युवाओं को समर्पित करते हुए वाय फॉर्मेशन भी बनाई जाती है। विमानों की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे तक होती है।
सर्वे के बाद स्थल का किया चयन
बताया गया है कि इस आयोजन की तैयारियों के लिए हुई बैठक के बाद राज्य प्राधिकरणों के सदस्यों और एएनटीएफ मुख्यालय के एक प्रतिनिधि सहित एक टीम द्वारा टोही सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के दौरान, दो स्थल बाल्को मेडिकल सेंटर के पास खुला मैदान और सेंध झील प्रदर्शन के लिए ठीक पाए गए थे। लेकिन सेंध जलाशय के पास के स्थान को उपयुक्त पाया गया है।

राज्योत्सव अब 5 दिनों का
राज्योत्सव पांच दिनों का होगा। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राज्योत्सव चलेगा। उदघाट्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। समापन में उपराष्ट्रपति आएंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्योत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार उत्सव खास होगा। गौरतलब है, कि राज्योत्सव पहले तीन दिनों का तय किया जा रहा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पांच दिन कर दिया गया है।
