'स्वास्तिक सोलर' को मिला बेस्ट इंस्टॉलेशन-क्वालिटी अवार्ड: चेंबर आफ कामर्स ने जयेश भाई परमार को किया सम्मान

स्वास्तिक सोलर को मिला बेस्ट इंस्टॉलेशन-क्वालिटी अवार्ड : चेंबर आफ कामर्स ने जयेश भाई परमार को किया सम्मान
X

मंच पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी 

राजनांदगांव के स्वास्तिक सोलर संस्थान के प्रबंधक जयेश परमार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने सम्मानित किया।

राजनंदगांव। शहर के व्यापारी स्वास्तिक सोलर के प्रबंधक जयेश परमार को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर की उच्च क्वालिटी के साथ बेस्ट इंस्टॉलेशन के लिए अवार्ड मिला है। उनकी इस उपलब्धि के लिए शहर के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वास्तिक सोलर के प्रबंधक जयेश परमार को सम्मानित किया।

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष कमलेश बैद ने बताया कि, विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में जयेश परमार को सम्मानित किया। कमलेश वेद ने बताया कि, अपने घर में बिजली बनाकर सरकार को बिजली बेचने की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार अपने घर में सोलर प्लांट लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जयेश परमार ने विगत 10 वर्षों से सोलर में अपनी बेहतरीन विश्वसनीयता के साथ लोगों का दिल जीता है। इसलिए उनका चयन प्रदेश में दूसरे स्थान पर किया गया है।

हमने जयेश भाई को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं : अरुण डुलानी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री अरुण डुलानी ने बताया कि, आज सभी पदाधिकारियों ने जयेश परमार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उचित प्रबंधन एवं कुशल गुणवत्ता के लिए प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

इन्होंने भी दी शुभकामनाएं
शुभकामना देने वालों में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख, चेंबर के वरिष्ठ सलाहकार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद डड्डा, राजा माखीजा, भीमन धनवानी, प्रदेश मंत्री तरुण लहरवानी, अमर लालवानी, चेंबर के महामंत्री अरुण डुलानी, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, राजकुमार बाफना, हरीश मोटलानी, रानू जैन, महेंद्र बैद, कुणाल शर्मा, नलिन कोठारी, विजय कांकरिया, जितेश पटेल सहित चेंबर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story