बेजुबान जानवर पर पुलिसकर्मी की क्रूरता: कुत्ते को हॉकी स्टिक से पीट-पीट कर मार डाला

बेजुबान जानवर पर पुलिसकर्मी की क्रूरता
X

बेजुबान जानवर को पीटता हुआ पुलिसकर्मी

राजनांदगांव जिले में पुलिसकर्मी द्वारिका प्रसाद लाउतरे ने बेजुबान (डॉग) को हॉकी स्टिक से पीट-पीट कर मार डाला। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दिल दहला देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। दरअसल, एक पुलिसकर्मी ने बेजुबान को हॉकी स्टिक से पीट-पीट कर मार डाला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ममता नगर का है। जहां पुलिसकर्मी द्वारिका प्रसाद लाउतरे का हैवान रूप देखने को मिला है। जिसने एक बेजुबान जानवर (डॉग) को हॉकी स्टिक से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली। वह जानवर चीखता रहा, परन्तु हैवान पुलिसकर्मी को ज़रा भी दया नहीं आई। वहीं इसका विरोध मोहल्ले वासियों ने किया तो पुलिसकर्मी ने धौंस जमाते हुए महिलाओं से बदसलूकी भी की। बता दें कि, मोहल्ले वासियों के कहने के बाद भी पुलिसकर्मी द्वारिका प्रसाद लाउतरे को शर्म तक नहीं आई।

तालाब के पास मिला हाथी के शावक का शव
वहीं 20 दिसंबर को रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां रायगढ़ वन मंडल के बड़झरिया गांव में तालाब के पास हाथी के शावक का शव मिला है। शावक की उम्र तकरीबन छह महीने की है। आशंका जताई जा रही है कि, नहाने के दौरान पानी में डूबने से शावक की मौत हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा हुआ और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि, बढ़झरिया इलाके में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। शुक्रवार की देर शाम भी हाथी तालाब के इर्द-गिर्द देखे गए थे।

पीएम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब के किनारे हाथी के शावक का शव देखा इसके बाद वन अमले को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव के पंचनामा के बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है। हाथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए वन अमले ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story