जंगल में मिला नक्सली डंप: वर्दी, रायफल और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

वर्दी, रायफल और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लमरा के जंगल में दो स्थानों पर नक्सली डंप मिली है। जिसमें रायफल सहित कई सामग्रियां बरामद की गई है। ज्ञात हो कि जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को गत दिवस बड़ी सफलता मिली थी। जिसमें एमएमसी जोन सीसी मेंबर रामधेर सहित 12 ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया था। बताया गया कि पुलिस का नक्सल उन्मूलन अभियान और भी तेज कर दिया है। जिसके तहत लमरा जंगल में दो स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली डंप सामग्री बरामद की गई है।
डंप में छिपाकर रखे थे सामान
बताया गया कि, पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बकरकट्टा अंतर्गत लमरा जंगल में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा डंप छुपाकर रखने की जानकारी दी गई थी। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तत्काल सघन तलाशी अभियान चलाया और दो अलग-अलग स्थानों में मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे नक्सलियों की भारी डंप में हथियारों, विस्फोटकों और दैनिक उपयोग की सामग्रियों का बड़ा जखीरा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
आत्मसमर्पण के बाद अभियान तेज
पुलिस के अनुसार राजनांदगांव रेंज में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे व्यापक और सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 8 दिसंबर को एमएमसी जोन के एक करोड़ पांच लाख रुपए के ईनामी नक्सली सीसी मेंबर रामधेर समेत 12 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया था। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के डंप में इंसास एलएमजी रायफल-1 नग, 303 रायफल-2 नग (58) जिंदा राउंड), 12 बोर गन-1 नग (25 राउंड), बीजीएल-1 नग (5 सेल में 4 जिंदा एवं 1 खाली), वर्दी कपड़े-2 सेट, पोच-2 नग, पिट्ट-2 नग, तिरपाल, मेडिकल सामग्री, नक्सली सहित्य एवं अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।
