आईबी ग्रुप का एक और अत्याधुनिक फिश फीड प्लांट: 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

फिश फीड प्लांट का उद्घाटन 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे
X

पीएम नरेंद्र मोदी और प्रबंध निदेशक बहादुर अली

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से शुरू हुई कंपनी अपनी देशभर में नाम कमा चुकी है। अमेठी में पीएम मोदी 11 अक्टूबर को अत्याधुनिक फिश फीड प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कारोबार की शुरुआत कर देश की नामी कंपनी बनने वाली एबीएस ग्रुप के नाम एक और बउ़ी उपलब्धि जुडंने जा रही है। देश के अग्रणी प्रोटीन उत्पादक, एबीएस फूड्स एंड प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (आईबी ग्रुप), के जगदीशपुर, अमेठी स्थित अत्याधुनिक एबीस फिश फीड प्लांट का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों संपन्न होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह विशाल प्लांट 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' के अंतर्गत स्थापित किया गया है। यह उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में मछली आहार की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश भर से 6000 से अधिक मत्स्य पालक और व्यापारी इस समारोह से जुड़ेंगे।


फीड की मांग पूरी करना, किसानों की आय बढ़ाना है उद्देश्य : बहादुर अली
आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, बहादुर अली ने इस अवसर पर कहा, आईबी ग्रुप पिछले 40 वर्षों से देश में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन को सुलभ और सस्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लगभग 25 साल पहले, हमने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देश का पहला फ्लोटिंग फिश फीड प्लांट लगाकर एक शुरुआत की थी। आज, उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों के कारण मत्स्य पालन को जो बढ़ावा मिला है, उससे यहाँ फीड की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी मांग को पूरा करने और किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए हमने यह प्लांट स्थापित किया है।

600 टन प्रति दिन की उत्पादन क्षमता वाला होगा प्लांट
600 टन प्रति दिन की उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट, अमेरिका और यूरोप की विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीक और मशीनों से लैस है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मछली पालकों को एक उचित मूल्य पर ऐसा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी उत्पादकता बढ़े और इनकम अधिक हो।

'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प होगा साकार
इस कार्यक्रम में आईबी ग्रुप की ओर से फिश फीड बिज़नेस हेड डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी सहित कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर रोज़गार और तकनीकी विकास को भी नई गति प्रदान करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story