राजनांदगांव में होगा विराट हिन्दू सम्मेलन: सर्व हिन्दू समाज द्वारा 4 जनवरी से किया जायेगा आयोजन, सनातन मूल्यों को पुनर्जीवित करने पर होगा विचार

फाइल फोटो
अक्षय साहू- राजनांदगांव। युगाब्द 5127 में सनातन संस्कृति, धर्म और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्व हिन्दू समाज द्वारा विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन हिन्दू जागरण को नई ऊर्जा और चेतना प्रदान करने का माध्यम बनेगा। आयोजकों ने शहरवासियों से सपरिवार शामिल होने की अपील की है, ताकि आयोजन की गरिमा बढ़े और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
सम्मेलन 4 जनवरी 2026, रविवार को शाम ४ बजे से रात्रि 8 बजे तक बालाजी मंदिर प्रांगण, गंज चौक में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी, जो विभिन्न स्थानों से प्रारंभ होकर तिरंगा चौक से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचेगी। कलश यात्रा के प्रारंभ बिंदु निम्न हैं- काली माई मंदिर, भरकापारा रामायण प्रचारक समिति, गांधी चौक लक्ष्मी मंदिर, समता मंच के पास शाम 5 बजे वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक मुख्य उद्बोधन होगा। कार्यक्रम का समापन शाम 7 से 8 बजे तक भारत माता की आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा।
पं. युवराज पाण्डे को किया गया है आमंत्रित
उद्बोधन के लिए विशेष अतिथि के रूप में पं. युवराज पाण्डे आमंत्रित हैं, जो सनातन धर्म और हिन्दू जागरण पर अपने विचार साझा करेंगे। आयोजन में 'धर्मी रक्षति रक्षितः' और 'समर्थ हिन्दू समर्थ भारत' जैसे नारे प्रमुखता से गूंजेंगे। साथ ही "गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, हिन्दू हैं और हिन्दू रहेंगे" का संदेश पूरे कार्यक्रम में प्रतिध्वनित होगा।
हिन्दू समाज को किया जा रहा एकजुट
आयोजक सर्व हिन्दू समाज, रामाधीन, गुड़ाखू लाइन, भारत माता बस्ती, राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सम्मेलन हिन्दू समाज को एकजुट करने और सनातन मूल्यों को पुनर्जीवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सभी हिन्दू बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
