घाघरा सीएएफ कैंप में खूनी वारदात: 17वीं बटालियन के जवान ने साथी को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

घाघरा सीएएफ कैंप में खूनी वारदात
X

पुलिस थाना गातापार (जंगल)

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के घाघरा स्थित सीएएफ कैंप में 17वीं बटालियन के एक जवान ने आपसी रंजिश के चलते साथी जवान को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के घाघरा स्थित सीएएफ कैंप में रविवार देर रात आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब 17वीं बटालियन के एक जवान ने अपने ही साथी जवान को गोली मार दी। अचानक हुई इस फायरिंग से पूरे कैंप में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से घायल जवान सोनवीर जाट, निवासी उत्तर प्रदेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई।


पुरानी रंजिश के कारण शुरू हुआ विवाद
वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपी जवान अरविंद गौतम, निवासी उत्तर प्रदेश को अन्य साथी जवानों ने मौके पर ही पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में दोनों जवानों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, जिसके चलते यह गंभीर वारदात हुई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और जांच टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story