डॉ. रमन का जन्मदिवस: समथकों की उमड़ी भीड़ देख हुए भावुक, बोले- नांदगांव ने मुझे बनाया, जो भी हूं- यहीं की देन

विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता
हफिज खान- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन आज किसी पर्व की तरह नजर आया। शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाये कर उन्हें बधाई देने वालों की होड़़ लगी रही। वहीं विधानसभा निवास कार्यालय में आम जनों से मुलाकात और शिवनाथ वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन किया, तो वहीं स्टेट स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री की मौजूदगी और मंत्रिमंडल की उपस्थिति में ऐतिहासिक आयोजन किया गया।
डॉ. रमन सिंह के जन्म दिवस को उत्साह से मनाने के लिए स्थानीय विधानसभा निवास कार्यालय में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के पहुंचते ही उनका उपस्थित जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आम जनता के अलावा अधिवक्ता संघ, समाज सेवी, व्यापारी, महिला संगठन, चिकित्सक सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोगों ने पहुंचकर डॉ रमन सिंह को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को स्थानीय लोगों के द्वारा सफा पहनकर उनके 73 वें जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उनका फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। डॉ रमन सिंह को बधाई देने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर प्रदेश के कई भाजपा नेता सहित स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।
राजनांदगांव की जनता ने दिया गौरवशाली स्थान
अपने जन्म दिवस के अवसर पर जनता द्वारा बधाई शुभकामनाएं देने लगी होड़ से अभिभूत होते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि, आज मैं जो कुछ भी हूं, जैसा भी हूं, जहां भी हूं राजनांदगांव ने ही मुझे बनाया है। उन्होंने कहा कि, यह गौरवशाली स्थान राजनांदगांव की जनता ने उन्हें दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे यहां की जनता ने सांसद और विधायक बनाया तब मैं यहां तक पहुंचा हूं। इसके लिए यहां के नागरिकों और मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने 73 वें जन्मदिवस पर राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि, आज मैं जो कुछ भी हूं, जैसा भी हूं, जहां भी हूं राजनांदगांव ने ही मुझे बनाया है। pic.twitter.com/ZimdoR24KU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 15, 2025
खास है 2025 का वर्ष
डॉ रमन सिंह ने अपने जन्मदिन दिवस के अवसर पर कहा कि राजनीति के जिस क्षेत्र में वह काम कर रहे हैं, यह राजनांदगांव संस्कारधानी का चमत्कार है। वर्ष 2025 कई मायनो में काफी खास है, यह छत्तीसगढ़ के लिए खास अवसर है कि विधानसभा के 25 साल की यात्रा पूरी हो रही है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यकाल के 25 वर्ष भी इस साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही संघ के 100 साल पूरे होने का अद्भुत संयोग लाता है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा उत्साह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर शहर के शिवनाथ वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में भी शामिल होते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शामिल होते हुए डॉ. रमन सिंह को उनके जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
