छुरिया क्षेत्र में तेंदुए की दहशत: वायरल वीडियो में जंगल में घूमते दिखा, वन विभाग ने शुरू की तलाश

forest department
X

छुरिया क्षेत्र में दिखा तेंदुआ

छुरिया के पहाड़ी इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया।

अक्षय साहू - राजनांदगांव। जिले के छुरिया क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेंदुआ पहाड़ी इलाके में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी रात के समय जंगल से सटे इलाकों में संदिग्ध हलचल देखी गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोगों में खौफ और बढ़ गया है। ग्रामीण अपने खेतों और जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।

वन विभाग अलर्ट, तलाश जारी
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। वन अमले द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि उसकी सही लोकेशन का पता लगाया जा सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि-

  • अकेले जंगल या पहाड़ी इलाके की ओर न जाएं
  • रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें
  • तेंदुए की कोई भी गतिविधि दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें

फिलहाल वन विभाग की जांच और निगरानी जारी है, वहीं प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story