आंगनबाड़ी की बाउंड्रीवाल गिरी: 11 साल की दिव्यांग बच्ची की मौत

आंगनबाड़ी की बाउंड्रीवाल गिरी : 11 साल की दिव्यांग बच्ची की मौत
X

छुरिया थाना

राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसे में एक दिव्यांग बच्ची की मौत हो गई।

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसे में एक दिव्यांग बच्ची की मौत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्र के समीप खेल रही मासूम पर दीवार ढह गई। जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र से लगे एक गौठान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। जिससे यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक के ग्राम दामाबंजारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से लगा हुआ एक गौठान है। जिसमें स्थानीय स्तर पर शेड निर्माण का काम कराया जा रहा था। इसी कार्य के लिए गड्ढा करने जेसीबी बुलाई गई थी। जेसीबी द्वारा गड्डा करने के दौरान ही मशीन आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्रीवाल से जा टकराई। ठोकर के बाद करीबन पांच फीट की बाउंड्रीवाल गिर गई। जिसमें दबने से 11 वर्षीय बालिका गुंजन सहारे की मौत हो गई।

रोजाना खेलती थी दिव्यांग बच्ची
आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही मृतक बच्ची गुंजन सहारे का भी घर है। ऐसे में वे रोजाना ही आंगनबाड़ी केंद्र के समीप खेलने आती थी। हादसे के दौरान भी वह आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेल रही थी, तब ही बाउंड्रीवाल गिरने से वह घायल हुई, जिसे तत्काल समीप के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन केंद्र पहुंचने तक उसकी मौत हो गई थी।

पेंड्रा तिराहे पर भीषण सड़क हादसा
क्षेत्र के धनपुर गांव तिराहे पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दो गंभीर घायल, बच्ची भी शामिल
हादसे में ऑटो सवार एक पुरुष और एक बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अन्य यात्रियों को भी आई चोटें
कार और ऑटो में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पेंड्रा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कार और ऑटो को जब्त कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story