नहर के पास लावारिस मिली नवजात बच्ची: पूर्व सरपंच ने अस्पताल में करवाया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

नहर के पास लावारिस मिली नवजात बच्ची : पूर्व सरपंच ने अस्पताल में करवाया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
X

पूर्व सरपंच की गोद में बच्ची 

नवापारा- मगरलोड मेन रोड के गांव भेण्ड्री- बड़ी करेली के बीच पड़ने वाली नहर के पास एक धमेला में नवजात शिशु लावारिस हालत मिली है।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। नवापारा- मगरलोड मेन रोड के गांव भेण्ड्री- बड़ी करेली के बीच पड़ने वाली नहर के पास एक धमेला में नवजात शिशु को लावारिस हालत छोड़ दिया गया। इस रास्ते से खेतो में काम करने जा रही मजदूर महिलाओ के होश उड़ गए। महिलाओ ने यह खबर पूर्व सरपंच प्रीत राम देवांगन तक पहुंचाया। बिना देर किए प्रीत राम मौके पर पहुंचे और उस शिशु को लेकर अपने घर पहुंचे। जिसके बाद तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मगरलोड के सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। बच्ची का चेकप किया तो बच्ची स्वस्थ्य थी। डाॅक्टर के मुताबिक बच्ची एक माह के लगभग की है।अनुमान और अटकलों के बीच यह चर्चा गरम है, जिन्होंने भी इस बच्ची को धमेला में रखकर छोड़ा है। उनकी इंसानियत मर गई थी, जो किसी लोकलाज के भय के कारण ऐसा करने के लिए मजबूर रहा होगा। बच्ची की खूबसूरती को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि, इनकी मां की ममता उस वक्त कहां चली गई थी जो मासूम शिशु को धमेला में डालकर छोड़ दिया।


सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बहरहाल, इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। रास्ते के सीसीटीवी को भी खंगालने की कोशिस की जा रही है। पुलिस यह पता कर रही है कि, आसपास के गांव में संदिग्ध रुप से गर्भवती कौन थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story