विधायक रोहित साहू ने सड़क निर्माण का लिया जायजा: अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बोले- लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

विधायक रोहित साहू ने सड़क निर्माण का लिया जायजा : अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बोले- लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
X

निरीक्षण करते विधायक रोहित साहू 

राजिम विधायक रोहित साहू ने कोमा से पिपरछेड़ी तक बनने वाले 3 किमी चौड़ी सड़क निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधायक रोहित साहू ने कोमा से पिपरछेड़ी तक बनने वाले 3 किमी चौड़ी सड़क निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे मौके पर पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता, लंबाई, चौड़ाई, मटेरियल तथा कार्य की प्रगति की बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक श्री साहू ने कहा कि यह सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सड़क के बन जाने से कोमा-पिपरछेड़ी सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी सुगम होगा। यह सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसकी कुल लंबाई 3 किमी है। इसे गांव के मध्य में सीसी तथा आगे डामर बिछाकर बनाया जाएगा जिससे इसकी मजबूती व टिकाऊपन लंबे समय तक बना रहेगा। सड़क निर्माण कार्य को लेकर दोनो गांव तथा आसपास के तमाम जुड़े हुए गांव के लोगो में काफी उत्साह का वातावरण है। क्योंकि गढ्ढेनुमा सड़क में चल-चलकर ग्रामीण दशको से परेशान हो गए थे।


लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
निरीक्षण के दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि पिपरछेड़ी मेरा गृह ग्राम है और यहां के विकास को लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से संवेदनशील हूं। सड़क जैसी मूलभूत सुविधा ग्रामीण जीवन की रीढ़ है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण में मानक सामग्री का ही उपयोग किया जाए तथा समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए।

ये अधिकारी और लोग रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान गांव के सरपंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, जनपद सदस्य, पंचगण, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनीष साहू, इंजीनियर माधव देवांगन तथा ठेकेदार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चौड़े और अच्छे सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रोहित साहू के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग अब जाकर पूरी हो रही है। इसलिए गांव के बेटा को हम लोगो ने विधायक बनाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story