प्रदेश मंत्री बनाए किशोर देवांगन: नवापारा में आतिशबाजी के साथ हुआ शानदार स्वागत

युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को बधाई देते हुए कार्यकर्ता
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। शहर के युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। किशोर की प्रदेश स्तरीय पद पर हुई इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से उनके समर्थकों, भाजपाइयों और ग्रामीण अंचल के उनके युवा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है। मंगलवार शाम जैसे ही किशोर के नियुक्ति की खबर वायरल हुई उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि देर रात तक जारी रहा।
किशोर के समर्थक मंगलवार देर रात उनके नवापारा आगमन पर जमकर आतिशबाजी करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लादकर बधाई देते हुए अपने खुशी का इजहार करते रहे। किशोर ने बधाई देने वालो का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिबद्धता जताई। बताना जरूरी है कि, किशोर ने 8 साल के अपने अल्प राजनीतिक कार्यकाल में ही जनहित के उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

पार्टीगत जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके विरुद्ध विरोध-प्रदर्शनों और आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी किशोर ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए थे जो 4-5 दिनों तक लगातार श्री नबीन के साथ रहकर प्रचार-प्रसार में साथ रहे। किशोर के इन सभी कार्यों की चर्चा भाजपा प्रदेश कार्यालय तक होती रही अतएव उनकी मेहनत मंगलवार शाम को रंग लाई।
वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
किशोर ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, उससे कई गुना अधिक कार्य करते हुए वे अपनी नियुक्ति को सार्थक करेंगे। किशोर ने कहा कि वे, इस सफर तक अपना उत्साहवर्धन करने वाले भाजपा मंडल नवापारा एवं अभनपुर विधानसभा परिवार के सभी मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया हैं। पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे इस दायित्व को सौंपा है मै उसमें खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पार्टी के लिए काम करूंगा।
