विकास तिवारी ने पेश की दावेदारी: गरियाबंद जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने पहुंची पर्यवेक्षक रेहाना रियाज चिश्ती

अधिवक्ता विकास तिवारी ने अपनी दावेदारी पेश की
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। कांग्रेस के संगठन सृजन अभयान के तहत गिरयाबंद जिलाध्यक्ष के तौर पर अधिवक्ता विकास तिवारी ने भी दावेदारी पेश की है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए एआईसीसी से जारी फार्म को भरकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
उल्लेखनीय है कि, संगठन सृजन अभियान के तहत एआईसीसी से गरियाबंद जिले के पर्यवेक्षक रेहाना रियाज चिश्ती गरियाबंद के सभी ब्लॉकों में संगठन के सभी प्रकोष्ठ युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, जिला कांगेस के सदस्यों से मिलकर अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी कर रही हैं। वे यह भी तलाश रही हैं कि, कैसा व्यक्ति आपके जिले में कांग्रेस को मजबूत कर सकता है, वह कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार हो सकता है, ऐसे व्यक्ति का आप नाम बताएं।
पर्यवेक्षक रेहाना रियाज चिश्ती ले रहीं बैठकें
मुख्य रूप से इसी तारतम्य पर बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का विचार उन्होंने जाना। इसी क्रम में 12 अक्टूबर को छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी मंशा जानी। फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रशासनिक महामंत्री अधिवक्ता विकास तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए एआईसीसी से जिला अध्यक्ष के लिए जारी फार्म को भरकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
27 साल से दे रहे हैं पार्टी को सेवाएं
बता दें कि, श्री तिवारी पिछले 27 वर्षो से कांग्रेस की रीति- नीति को एक-एक गांव में न केवल पहुंचाया है बल्कि बड़ी संख्या में उन्होने युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर कांग्रेस की ताकत को बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। शासन के खिलाफ जनहित को लेकर जितने भी धरना- प्रदर्शन हुए सभी में श्री तिवारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। श्री तिवारी छात्र जीवन से ही जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं। वे पूर्व में छात्र संघर्ष समिति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से उपाध्यक्ष के पद पर रहकर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पार्टी के इन पदों पर भी रहे विकास
श्री तिवारी शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राजिम, महामंत्री जिला युवा कांग्रेस रायपुर, प्रदेश सचिव जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर, जिला अध्यक्ष जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, सचिव व प्रशासनिक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद जैसे पदों पर रहकर कांग्रेस संगठन में सेवा दे चुके हैं। पार्टी संगठन में काम करने का उनको बहुत अच्छा अनुभव रहा है।
भवानीशंकर, पुष्पा-जगन्नाथ, युगल पांडे, शैलेंद्र साहू, सुखचंद भी दावेदार
गांव-गांव में श्री तिवारी के समर्थकों की बड़ी संख्या है, जो उनकी एक आवाज पर सामने आकर कांग्रेस का काम करते हैं। इस संबंध में विकास तिवारी से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि, जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद हेतु और भी दावेदार, भवानीशंकर शुक्ल, पुष्पा-जगन्नाथ साहू, युगल पांडे, शैलेंद्र साहू, सुखचंद बेसरा जैसे लोग भी सामने आए हैं। देखना होगा कि, अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर पर सुशोभित होता है।
