बजाज शो रूम में चोरी: ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, फिर नई पल्सर लेकर हुए रफूचक्कर

यहीं हुई चोरी
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा में पुलिस की तगड़ी गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं निरंतर हो रही है। बीती शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रायपुर-राजिम मेन रोड में चंपारण चौक के पहले बजाज शो रूम में दो अज्ञात चोर जो लाल-नीला रंग का चेक शर्ट पहना है। उसका मुंह खुला हुआ है, मतलब कोई नकाब नही लगाया है। हाइट लगभग 5 फीट 7 इंच है। दूसरा चोर मुंह में गमछा लपेटा हुआ है उनका हाइट लगभग 5 फीट 3-4 इंच का है। दोनो दुबले-पतले है। 2 बजकर 5-6 मिनट में वे रोड पे टहलते हुए रेकी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इसके तुरंत बाद वे शो रूम के पास ही गंगा ईमली झाड़ के बीच से जाकर ताला तोड़ते हैं, फिर शटर उठाते है और कांच फोड़कर अंदर घुस जाते है।
शो रूम में वे नई बजाज की पल्सर एन एस 160 कीमत 1 लाख 25 हजार रूपए की गाड़ी को अलग निकालते है, जो सर्विसिंग के लिए जो गाड़ी आए रहती है। उन पांच- छह गाड़ियो से पेट्रोल निकालकर इस नई गाड़ी में डालते है। चूंकि हर नई गाड़ियो में पेट्रोल तो रहता नही। इसके साथ ही सीसीटीवी के डीबीआर जो ऊपर विशेष जगह रहता है। वहां पहुंचकर चीफ को निकालकर रख लेते है और गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाते है। इस तरह शो रूम के भीतर वे पेट्रोल निकालने में और अन्य जगह तलाशी में 1 घंटा 3 मिनट का समय लगाते है। अपने आपमें ऐसे दुस्साहसी चोरो को दाद देना पड़ेगा जो मेन रोड में शो रूम के भीतर घुसने के बाद बहुत आराम के साथ अपने कारनामो को अंजाम देते है।

पुलिस के सामने से निकले चोर
आपको बता दें कि इस शो रूम के पास और भी दीगर मोटरगाड़ियो का शो रूम है। सड़क के दूसरी ओर लोग निवास भी करते है बावजूद इस घटना की भनक किसी को नहीं लगने पाई। खास बात यह है कि जिस वक्त रात 3 बजकर 11 मिनट पर चोर नई बाइक को लेकर रायपुर मार्ग पर फरार होते है ठीक उसी समय पुलिस की पीसीआर वाहन सायरन बजाते हुए नजर आ रही है। लेकिन पुलिस को भी क्या मालूम कि चोर उनके सामने से जा रहा है। शो रूम संचालक के मुताबिक कोई भी जानकार ही चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि, सीसीटीवी का डीबीआर कहां पर है उसे पहले से मालूम था।

FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल नवापारा पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसआई सुनील कश्यप चोरी के इस घटना की तहकीकात कर रहे है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि चोर को बहुत जल्द दबोच लिया जाएगा। चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर शहर के व्यापारियो एवं लोगो में एकबारगी दहशत का वातावरण कायम हो गया है। शहरवासियो ने पुलिस के गश्त को और भी ज्यादा मजबूती के साथ बढ़ाए जाने की मांग की है साथ ही रात में घुमने वाले चोर उचक्के,गुंडा-बदमाशो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
