रायपुर महिला थाने के बाहर सनसनी: पारिवारिक कलह से परेशान अधेड़ ने अचानक पी लिया जहर

रायपुर महिला थाने के बाहर सनसनी : पारिवारिक कलह से परेशान अधेड़ ने अचानक पी लिया जहर
X

रायपुर महिला थाना (फाइल फोटो)

राजधानी रायपुर के महिला थाना के सामने शुक्रवार को एक अधेड़ ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

रायपुर। राजधानी रायपुर के महिला थाना के सामने शुक्रवार को एक अधेड़ ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। अधेड़ को गंभीर हालत में उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारिक कलह के कारण अधेड़ द्वारा कीटनाशक सेवन करने की बात पुलिस बता रही है।

थाना के सामने जिस अधेड़ ने कीटनाशक सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है, उसने घर से कीटनाशक लेकर निकलते हुए कहा था कि आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करूंगा, तब घर के लोग अधेड़ की मंशा समझ नहीं पाए थे। चंगोराभाठा निवासी राजेश श्रीवास (58) ने महिला थाना के सामने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की है।

बहू ने कहा नशे की लत से हैं परेशान
इस मामले में राजेश की बहू का कहना है कि परिवार ससुर के नशे की लत से परेशान है। वह घर पर अक्सर हंगामा करता रहता है। मना करने पर पुलिस थाने जाकर शिकायत करने की धमकी देता है। उसकी इन हरकतों की वजह से सास भी परेशान है। पत्नी, बहू तथा बेटे के साथ राजेश एक ही घर में रहता है। विवादों से मोहल्ले में भी माहौल खराब हो जाता है।

कार में युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

इधर, राजधानी रायपुर के टाटीबंध में एक लग्जरी कार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। मृतक के पहनावा को देखते हुए पुलिस ने उसके घुमंतू प्रवृत्ति का होने की आशंका जताई है। लाश मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस तथा फोरेंसिक की टीम जांच करने पहुंची है। मामला पूरा आमानाका थाना क्षेत्र का है।

लाश के पास से नमकीन के पैकेट, चिल्हर पैसे मिले
युवक की लाश थार कार सीजी 04 पीएक्स 6888 की पिछली सीट पर मिली है। कार पीएक्स 6888 की पिछली सीट पर मिली है। कार रालस मोटर्स के बाहर 15 दिन पूर्व से खड़ी थी। बताया जा रहा है, कार को लॉक नहीं किया गया था। लाश के पास पुलिस को कुछ नमकीन के पैकेट तथा चिल्हर पैसे मिले हैं। मृतक निक्कर के साथ टीशर्ट पहना हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जांच की जा रही है
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि, कार के अंदर युवक की लाश कैसे मिली, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story