शादी समारोह में चाोरी: रिश्तेदार फोटो खिंचाते रहे, टेंट फाड़कर रुपयों से भरा बैग कर लिया पार, CCTV फुटेज से पकड़े गए दो चोर

रिश्तेदार फोटो खिंचाते रहे, टेंट फाड़कर रुपयों से भरा बैग कर लिया पार, CCTV फुटेज से पकड़े गए दो चोर
X

रिसेप्शन में टेंट फाड़कर चोरी करता आरोपी

रायपुर के ओशो भवन मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में दो युवकों ने टेंट फाड़कर पीछे से प्रवेश कर चोरी की, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर किया गिरफ्तार।

रायपुर। गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन में 6 नवंबर 2025 की रात एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो चोरों ने पीछे से टेंट फाड़कर गिफ्ट और नकदी चोरी कर ली। घटना का वीडियो अब CCTV के ज़रिये सामने आया है, जिसमें आरोपी बेहद चालाकी से टेंट के पीछे से घुसते और फिर कुछ मिनटों बाद चोरी का सामान लेकर बाहर निकलते नजर आ रहा हैं।

महिला का पर्स बना निशाना
प्रार्थी नितेश राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने पर्स में नकदी रकम, मोबाइल फोन और गिफ्ट लिफाफे रखे थे, जो कुर्सी पर रखा था। इसी दौरान आरोपी टेंट के पीछे से अंदर घुसे और मौका देखकर पर्स लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 477/25 धारा 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने खोला राज
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।टीम ने CCTV फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया, जिसमें दो युवकों की स्पष्ट तस्वीरें नजर आईं।

आरोपियों की पहचान
नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी, पिता सतीश मानिकपुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी नर्मदापारा, राधाकृष्ण मंदिर के पीछे, थाना गंज रायपुर- पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल निरुद्ध रहा है।
किशन साहू, पिता स्व. दशरथ साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी चूना भट्ठी, काली माता मंदिर के पास, थाना गंज रायपुर।

दोनों चोरों से बरामद हुआ पूरा सामान
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चांदी की मूर्ति, बिछिया, ₹14,600 नगद, मोबाइल फोन, पर्स (गिफ्ट लिफाफों सहित) जब्त किया। बरामद सामान की कुल कीमत करीब ₹60,000 बताई गई है।

संयुक्त पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई में निरीक्षक बी.एल. चंद्राकर (थाना प्रभारी गुढियारी), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट), उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, आरक्षक कुलदीप द्विवेदी, संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, बीरेन्द्र सिंह, तथा थाना गुढियारी टीम के प्रदीप कुर्रे, रविशंकर तिवारी और किशोर राजपूत की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story