छत्तीसगढ़ में कोहरे का अलर्ट: अगले 24 घंटों के लिए 8 जिलों में चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने किया सतर्क

Bastar Surguja
X

छत्तीसगढ़ में कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए ठंड से बचाव की सलाह दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे कई जिलों में दृश्यता कम रहने की संभावना जताई गई है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

8 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 8 जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

बस्तर और सरगुजा संभाग में अधिक असर
कोहरे का सबसे अधिक प्रभाव बस्तर और सरगुजा संभाग में रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव की दी सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

सतर्कता बरतने की अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story