छठ महापर्व की धूम: विश्वकर्मा समाज ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठी माई के जयकारों से गूंजा आमातालाब घाट

छठ महापर्व मनाते श्रद्धालु
रायपुर। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर रायपुर का आमातालाब घाट भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। सोमवार शाम व्रती महिलाओं ने विधि-विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया, वही मंगलवार को विश्वकर्मा समाज ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ पर्व का समापन किया। पारंपरिक छठ गीतों और दीपों से सजा घाट अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
भक्तों की भारी भीड़, आस्था और उत्साह से भरा वातावरण
रायपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी समाज के सैकड़ों परिवार छठ पर्व में शामिल हुए। भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी इस आयोजन में सम्मिलित होकर भक्ति में लीन नजर आए।

सुरक्षा और व्यवस्था रही चाक-चौबंद
छठ पर्व के दौरान प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। भीड़ नियंत्रण और जल सुरक्षा के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई थी। व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा।

विश्वकर्मा समाज का सामूहिक योगदान
पूरे आयोजन में रायपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में युवा वर्ग ने प्रमुख भूमिका निभाई। पूजन व्यवस्था, सजावट और भक्तों की सेवा में सुरज शर्मा, विनय शर्मा, रोहित विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, शंकर शर्मा, सुनील शर्मा, सन्नी शर्मा, आकाश शर्मा सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

छठ मइया से सुख-समृद्धि की कामना
व्रती महिलाओं ने उषा अर्घ्य के बाद अपने परिवार और समाज की खुशहाली, अच्छी फसल तथा जीवन में मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजन सपरिवार उपस्थित रहे।
