छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने वाला गिरफ्तार: मानसिक विक्षिप्त है आरोपी, राम मंदिर के पास से पकड़ा गया

गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार उर्फ शिवशंकर
रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ने का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएसपी सिविल लाइन रमाकांत साहू ने बताया कि, आरोपी का नाम नाम मनोज कुमार उर्फ शिवशंकर है। आरोपी मानसिक रोगी बताया गया है। उल्लेखनीय है कि, रविवार को दिनभर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर जमकर सियासत हुई थी।
सीएसपी श्री साहू ने बताया कि, पुलिस को पतासाजी के दौरान आरोपी का हुलिया पता चला था, आज उसे राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सारंगढ़ जिले के पुसौर के पास का रहने वाला है। इधर आज सुबह ही VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की नई मूर्ति लगाई गई है। मूर्ति के रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है।

क्रांति सेना ने किया था हंगामा
राज्योत्सव के पूर्व वीआईपी चौक स्थित क्रांति सेना द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर रविवार को बवाल हो गया। मौके पर पहुंचे क्रांति सेना के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल सहित 61 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात करना पड़ा। एएससी, सीएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर डटी रही। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, मूर्ति तोड़े जाने की घटना शुक्रवार को हुई है।
क्रांति सेना पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि, रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होते ही क्रांति सेना से जुड़े सदस्य मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना की गई। हंगामा शांत नहीं होने पर पुलिस ने क्रांति सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल परिसर ले जाकर छोड़ा। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई थी।
रायपुर के VIP चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ने का आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. @RaipurDistrict #ChhattisgarhNews #CGNews @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/hcLSB0V9Cw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 27, 2025
विक्षिप्त पर मूर्ति खंडित करने की आशंका
घटना की जांच में जुटी पुलिस राम मंदिर तिराहे के पास ऑटो पार्क करने वाले ऑटो चालकों से पूछताछ की। ऑटो चालकों ने पुलिस को बताया था कि, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के आसपास एक विक्षिप्त टहलता रहता है। ऑटो चालकों ने विक्षिप्त द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने की आशंका व्यक्त की थी।
