गंगा कुष्ठ बस्ती में दो दिवसीय सेवा कार्य: वक्ता मंच ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बांटे कंबल और कराया रात्रि भोज

inspected Ganga Leprosy Colony
X

वक्ता मंच ने गंगा कुष्ठ बस्ती में कराया रात्रि भोज

वक्ता मंच द्वारा रायपुर में दो दिनों तक सेवा कार्य करने हुए कंबल वितरण और रात्रि भोज के आयोजन सहित कुष्ठ रोग को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया गया।

रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा समाज सापेक्ष कार्यों की कड़ी में 13 और 14 दिसंबर को लगातार दो दिनों तक गंगा कुष्ठ बस्ती, पंडरी, रायपुर में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान कुष्ठ बस्ती के निवासियों को कंबल वितरण एवं रात्रि भोज कराया गया।

स्मृति में सेवा का संकल्प
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गीय शिव प्रसाद यदु ‘शिकुम’ की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा कुष्ठ बस्ती के रहवासियों को कंबल वितरित किए गए। वहीं स्वर्गीय मुकेश थिटे की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा यहां के निवासियों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।


व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
वक्ता मंच की टीम द्वारा कुष्ठ बस्ती का निरीक्षण कर वहां के निवासियों से संवाद किया गया। इस दौरान साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जानकारियां एकत्रित की गईं, ताकि भविष्य में बस्ती के समग्र विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस सेवा कार्य में भवन एवं सन्निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, राज्य निर्माण आंदोलनकारी डॉ. उदयभान चौहान, वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, डॉ. इंद्रदेव यदु, यशवंत यदु, प्रभात यदु, प्रशांत यदु, नारायण यदु, उत्तम देवहरे, रुनाली चक्रवर्ती, मो. हुसैन, हेमलाल पटेल सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कुष्ठ रोग को लेकर भ्रांतियां दूर करने का आह्वान
आयोजन को संबोधित करते हुए सन्नी अग्रवाल ने वक्ता मंच के सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज में कुष्ठ रोग को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। यह कोई संक्रामक रोग नहीं है और चिकित्सा विज्ञान ने इसके पूर्ण उपचार की व्यवस्था खोज ली है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वयं कुष्ठ बस्तियों में जाकर वहां के निवासियों की सेवा किया करते थे।

समग्र विकास हेतु जन सहयोग की अपील
कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने गंगा कुष्ठ बस्ती के समग्र विकास के लिए व्यापक जन सहयोग एकत्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ यह दो दिवसीय सेवा कार्य संपन्न हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story