बस्तर ओलंपिक समारोह: शाह बोले- कामनवेल्थ गेम्स में खेलेंगे यहां के खिलाड़ी, अगले 5 साल में बस्तर देश में सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा

बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह : शाह बोले- कामनवेल्थ गेम्स में खेलेंगे यहां के खिलाड़ी, अगले 5 साल में बस्तर देश में सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा
X

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सल मुक्त कर देंगे।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि, हमने तय किया था 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सल मुक्त कर देंगे।

मैं 2026 नवंबर में आऊंगा तब तक पूरे भारत से नक्सल मुक्त होगा। तब कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला 2030 तक देश का विशिष्ट जिला होगा। अगले 5 साल में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग बनेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, वनोपज की प्रोसेस के लिए यूनिट लगाया जाएगा। नक्सलवाद से वापस आए लोगों के लिए सुंदर पुनर्वास होगा। बस्तर में नक्सली नाग बन कर बैठे थे। 31 मार्च 2026 को इस देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। मैं बचे हुए नक्सलियों से अपील करता हूं कि, आप वापस आइए और अच्छे से जीवन जियें।

आने वाले कामनवेल्थ में बस्तर के खिलाड़ी खेलेगा। खेलो इंडिया ट्राइबल के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है। बस्तर में अब भय नहीं है और विकास का पर्याय बन रहा है। बस्तर में भारतमाता की जय गूंज रहा है।


सीएम साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन पर की बातचीत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह पौने दो घंटे मेफेयर में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके बाद वो हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे। 10 मिनट तक वे हनुमान मंदिर में रहे। इसके बाद वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story