बस्तर ओलंपिक समारोह: शाह बोले- कामनवेल्थ गेम्स में खेलेंगे यहां के खिलाड़ी, अगले 5 साल में बस्तर देश में सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि, हमने तय किया था 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सल मुक्त कर देंगे।
मैं 2026 नवंबर में आऊंगा तब तक पूरे भारत से नक्सल मुक्त होगा। तब कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला 2030 तक देश का विशिष्ट जिला होगा। अगले 5 साल में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, वनोपज की प्रोसेस के लिए यूनिट लगाया जाएगा। नक्सलवाद से वापस आए लोगों के लिए सुंदर पुनर्वास होगा। बस्तर में नक्सली नाग बन कर बैठे थे। 31 मार्च 2026 को इस देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। मैं बचे हुए नक्सलियों से अपील करता हूं कि, आप वापस आइए और अच्छे से जीवन जियें।
आने वाले कामनवेल्थ में बस्तर के खिलाड़ी खेलेगा। खेलो इंडिया ट्राइबल के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है। बस्तर में अब भय नहीं है और विकास का पर्याय बन रहा है। बस्तर में भारतमाता की जय गूंज रहा है।
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh | At the closing ceremony of Bastar Olympics, Union Home Minister Amit Shah says, "...It is our pledge that the entire Bastar and India have to be made naxal-free. But we do not have to stop there. I say this before all of you today that this… pic.twitter.com/tH8pNyBoLo
— ANI (@ANI) December 13, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। समापन समारोह में मल्लखंभ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी। pic.twitter.com/XiqqnfzVfh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 13, 2025
सीएम साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन पर की बातचीत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह पौने दो घंटे मेफेयर में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके बाद वो हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे। 10 मिनट तक वे हनुमान मंदिर में रहे। इसके बाद वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना हो गए।
