छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल, पढ़िए मिनट टू मिनट शेड्यूल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इसके लिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। श्री शाह शुक्रवार की रात 10:00 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। माना एयरपोर्ट से वे सीधे मेंफेयर रिसोर्ट रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन शनिवार दोपहर 1:30 बजे माना एयरपोर्ट से वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.45 बजे वे जगदलपुर पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 से 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात जगदलपुर से वे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
सीएम साय ने किया बस्तर ओलंपिक का उद्धाटन
सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को बस्तर ओलंपिक के भव्य उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बस्तरवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण है कि ऐसा विशाल खेल आयोजन अब बस्तर संभाग मुख्यालय की पहचान बन चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष इस ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे, जबकि इस वर्ष भागीदारी बढ़कर 3 लाख 91 हजार तक पहुंच गई है।
बस्तर का समाज अब सकारात्मक दिशा की ओर रहा है बढ़
उन्होंने आगे कहा कि यह आंकड़ा सिर्फ खेलों की लोकप्रियता को नहीं बताता, बल्कि बस्तर के युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और खेल के प्रति अदम्य उत्साह को दर्शाता है। इतनी बड़ी भागीदारी यह भी साबित करती है कि बस्तर का समाज अब पूरी मजबूती से सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रहा है। खेल मैदानों में उमड़ रही भीड़ बताती है कि बस्तर के लोग नक्सलवाद की छाया से बाहर निकलकर शांति, विकास और प्रगति की राह चुनना चाहते हैं। बस्तर बदल रहा है और यह परिवर्तन खेल जैसे आयोजनों के माध्यम से और भी सशक्त रूप में सामने आ रहा है।
बस्तर ओलंपिक 2025 का आज से होगा भव्य आगाज
बस्तर जिले में गुरुवार को इंदिरा स्टेडियम से बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आगाज़ होगा। एक ऐसा आयोजन जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उद्घाटन करेंगे, जबकि संभाग के सातों जिलों और विशेष “नुआ बाट” टीम सहित 8 टीमें इतिहास रचने उतरेंगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस महाआयोजन में 3500 खिलाड़ी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 276 विजेताओं के अलावा ओवरऑल चौंपियनशिप और प्रत्येक जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। इस उद्धघाटन समारोह में आज देश की ओलंपिक बॉक्सर और ब्रांच मेडल विजेता मेरीकॉम पहुंचेंगी।
