यूनिफाइड कमांड की बैठक: CM साय बोले- नक्सलवाद की लड़ाई और प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने पर हुई चर्चा

यूनिफाइड कमांड की बैठक : बस्तर के लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने की दिशा में काम करने का निर्णय
X

यूनिफाइड कमांड की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय 

यूनिफाइड कमांड के बैठक को लेकर CM साय ने कहा कि, आज ही बैठक में दो प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई है। पहला नक्सलवाद पर लड़ाई लड़ी जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर के सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। दो घंटे से अधिक चली यूनिफाइड कमांड के बैठक को लेकर CM साय ने कहा कि, आज ही बैठक में दो प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई है।

यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर CM साय ने कहा कि, आज ही बैठक में दो प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई है। पहला नक्सलवाद पर लड़ाई लड़ी जा रही है। दूसरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने पर चर्चा की गई। वहां के लोगों का विश्वास जीतना है विकास पहुंचाना है। आज की बैठक में बहुत सार्थक चर्चा हुई है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, यह संकल्प अवश्य पूरा होगा। सुरक्षा बल के जवान बहुत मुश्तैदी से लड़ाई लड़ रहे हैं।


बस्तर में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण- उपमुख्यमंत्री साव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, दुनिया का सबसे खूबसूरत जंगल बस्तर में है और उद्योगों के लिए भी अनुकूल वातावरण बस्तर में है। बस्तर के आम लोगों के जीवन में परिवर्तन आए, नौजवानों का रोजगार, शिक्षा और कौशल विकास हो, इसके लिए CM के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। हम बस्तर में इन्वेस्टर्स मीट करने जा रहे हैं। पहले भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लोगों का जीवन बदलने सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story