'ब्लू वाटर' में एक और हादसा: नहाने गए छात्रों की टीम से दो साथी गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू अभियान शुरू

यहीं डूबे दोनों छात्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो छात्र ब्लू वाटर में डूब गए। दोनों छात्र नहाने के दौरान गहरे पानी मे डूबे गए। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं छात्रों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टाटीबंध स्कूल के छात्र बताई जा रहे हैं। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया नामक अपने 7- 8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे। जहां नहाने के लिए ये पानी में उतरे। इसी बीच में गहराई में कक्षा 10 वीं के दो छात्र डूब गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फ़िलहाल दोनों की तलाश जारी है।
राजधानी रायपुर के दो छात्र ब्लू वाटर में डूब गए। दोनों छात्र नहाने के दौरान गहरे पानी मे डूबे गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। pic.twitter.com/7mWrxN0uCf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 31, 2025
दो वर्ष पहले डूबे थे दो छात्र
दो वर्ष पहले रायपुर के ब्लू वाटर खदान में नहाने के दौरान डूबे दो छात्रों की मौत हो गई थी। जब चार दोस्त वहां नहाने गए थे और गहराई में चले जाने से दो की मौत हो गई, जबकि एक बच गया था और एक लापता था। पुलिस और बचाव दल ने दोनों शवों को बरामद कर लिया था। दो छात्र नहाने के लिए खदान में गए थे, लेकिन पानी में गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूब गए।
