किशोरी को ब्लैकमेल करने वाला किशोर गिरफ्तार: कोचिंग में दोस्ती कर खींच ली अश्लील तस्वीरें, वायरल करने की दी धमकी

किशोरी को ब्लैकमेल करने वाला किशोर गिरफ्तार : कोचिंग में दोस्ती कर खींच ली अश्लील तस्वीरें, वायरल करने की दी धमकी
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में एक किशोरी का अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है।

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में एक किशोरी का अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। अश्लील फोटो खींचने वाला आरोपी भी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी की उम्र करीब 14 वर्ष है, वहीं आरोपी लड़के की उम्र भी 15 वर्ष है। बताया गया कि, दोनों की मुलाकात कोचिंग में हुई थी, जिसके बाद दोनों गहरे दोस्त भी बन गए थे। इस दोस्ती का फायदा उठाते हुए एक दिन लड़के ने किशोरी का अश्लील फोटो खींचा और फिर उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा।

नाबालिग लड़का गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि लड़का फोटो वायरल करने की धमकी दिया करता था, जिससे परेशान होकर इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद उसके पिता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में लड़के पर लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके बाद इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इधर दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि लड़के ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से किस्तों में करीब दो लाख रुपए वसूले भी थे। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story