नवाचारी शिक्षिका की पहल: सरोरा स्कूल में बच्चों के सहयोग से लगाई बागवानी, सब्जियां भी उगाईं

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरोरा में शनिवार को पौधा रोपण और बागवानी का निर्माण का कार्य किया गया। शिक्षिका अंजनी वैष्णव की पहल से शाला में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में बागवानी तैयार किया। जिसमें मुख्य रूप से बादाम 4, आंवला 2, अशोक 4, गुलमोहर 2, अमरूद 2, नींबू 2, चंपा 2 , मुनगा के 3 पौधे रापण किया गया। इसके साथ ही बागवानी में टमाटर, भाटा, गोभी, पालक, लालभाजी, मेथी, धनिया , चौलाई भाजी के बीज का रोपण किया गया।
शनिवार को स्कूल परिसर में 21 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उसके सुरक्षा का व्यवस्था का इतेजाम किया गया। इस बागवानी में लगाए जाने के लिए आर्थिक सहायता की पहल शिक्षिका अंजनी वैष्णव द्वारा किया गया है। बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर बागवानी बनानें में अपना श्रम दान किया किया है।

शिक्षिका ने आंगनबाड़ी के बच्चों में बांटा ट्रैक सूट
इधर, बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सुवरतला की शिक्षिका ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अनुकरणीय पहल की है। आंगनबाड़ी के सभी बच्चों को ट्रैक सूट दिया गया। बच्चे ट्रैक सूट पाकर बहुत खुश हुए। नन्हें बच्चों ने लेखा रजक को धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
शिक्षिका की सराहनीय पहल की तारीफ
आंगनबाड़ी के नन्हें बच्चों को ट्रैक सूट देने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा वर्मा ने शिक्षिका लेखा रजक के इस नेक सेवा भाव कार्य के लिए धन्यवाद कहा और उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रधान पाठक सुनीता जोशी व बसंत कौशिक ने भी इस दान स्वरूप ट्रैक सूट वितरण पर रजक मैडम का आभार जताया, और सराहनीय पहल की सराहना की।
बच्चों को हमेशा खेलते देख सोचती थी क्या दूँ
ट्रैक सूट वितरण के समय लेखा रजक ने कहा कि, बच्चों को मै हमेशा हमारे ही आस-पास खेलते देखती थी, और सोचती थी इन लोग को क्या दूँ। जिसे बच्चें पहन कर आये, इन नन्हें बच्चों का कोई ड्रेस कोड नहीं है, फिर ट्रैक सूट देने का सोची, ज्यादा कुछ तो नहीं दे पायी। एक छोटा सा उपहार बाल देव स्वरूप बच्चों को ट्रैक सूट वितरण के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा वर्मा, सहायिका चित्र रेखा यदु व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक सुनीता जोशी, संतोष ठाकुर, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बसंत कौशिक, बेला ध्रुव, माहेश्वरी साहू, अंजनी वर्मा उपस्थित रहे।
