CMAS एशियन फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2025: अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमके रायपुर के स्वप्निल, फाइनल तक पहुँचकर हासिल की 8वीं रैंक

Raipur Swapnil Yadav
X

अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमके रायपुर के स्वप्निल यादव

रायपुर के फिनस्विमर स्वप्निल यादव ने चीन में आयोजित CMAS East & West Asian Championship में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया में 8वीं रैंक हासिल की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवा और प्रतिभाशाली फिनस्विमर स्वप्निल यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराते हुए 2025 CMAS East & West Asian Championship Finswimming में शानदार प्रदर्शन किया है। 25 से 28 नवंबर तक झांजियांग, चीन में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वप्निल ने 50 मीटर बाई-फिन्स इवेंट में फाइनल तक पहुँचकर एशिया में 8वीं रैंक हासिल की। एशिया के कई शीर्ष देशों के बीच यह उपलब्धि स्वप्निल की कड़ी मेहनत, धैर्य और तकनीकी कौशल का प्रमाण है।

खेल परिवार से मिली प्रेरणा, माता-पिता हैं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी
20 वर्षीय स्वप्निल अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देते हैं। उनके माता-पिता संतोष यादव और सरिता यादव छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदस्थ होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं। स्वप्निल बताते हैं कि उनके माता-पिता ही उनके पहले गुरु हैं, जिनके अनुशासन, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।


उनकी माँ राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं और शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं, जबकि उनके पिता आज भी विभागीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। खेल-संस्कृति वाले माहौल में पले-बढ़े स्वप्निल कहते हैं कि कठिन समय में माता-पिता की दी गई सलाह ही उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति देती है।

राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच का रास्ता खोला
स्वप्निल ने पिछले कुछ वर्षों में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता में रायपुर से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया। दिसंबर 2024 में हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर न केवल छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया, बल्कि अपनी क्षमता को और भी मजबूती से स्थापित किया। इन सफलताओं ने स्वप्निल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरने का आत्मविश्वास और मूल्यवान अनुभव प्रदान किया है।


फिनस्विमिंग में तकनीक और मानसिक मजबूती का कमाल
फिनस्विमिंग अत्यंत तकनीकी खेल है जिसमें:

  • बाई-फिन्स बैलेंस
  • श्वास नियंत्रण
  • पावर स्ट्रोक
  • स्पीड

जैसे कौशल बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। वहीं स्वप्निल का मानना है कि मानसिक मजबूती और नियमित प्रशिक्षण ही सफलता का आधार है। वे अपने कोच प्रमोद फणिकार को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि 'कोच के मार्गदर्शन और विश्वास ने मुझे इस स्तर तक पहुँचने में निर्णायक भूमिका निभाई है।'


भविष्य का लक्ष्य- विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक
स्वप्निल का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतना है। इसके साथ ही वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिनस्विमिंग को लोकप्रिय बनाया जाए और युवा खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन व सुविधाएँ मिलें।

छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गर्व का क्षण
स्वप्निल यादव की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता नई पीढ़ी को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story