1 नवम्बर को अवकाश घोषित: राज्य स्थापना दिवस पर सभी शैक्षणिक रहेंगी बंद, आदेश जारी

1 नवम्बर को अवकाश घोषित : राज्य स्थापना दिवस पर सभी शैक्षणिक रहेंगी बंद, आदेश जारी
X

महानदी भवन 

छत्तीसगढ़ शासन ने 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बाकायदा आदेश जारी कर दिया है।


सीएम साय ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचेंगे। ऐसे में उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो रहीं हैं। शुक्रवार को CM विष्णुदेव साय ने दौरे से पहले सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। 12 लोकनृत्यों के माध्यम से PM मोदी का स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से नवा रायपुर M-01 आवास तक 12 मंच बनाए गए हैं। हर मंच पर एक लोकनृत्य के माध्यम से कलाकार स्वागत करेंगे। शैला नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा की अलग- अलग मंचों से प्रस्तुति दी जाएगी। मंचों में कलाकारों के साथ BJP कार्यकर्ता PM का स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी के होंगे पांच कार्यक्रम
निरीक्षण के बाद CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माण को 25 साल हो जाएंगे। रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। दिनभर में प्रधानमंत्री मोदी के 5 कार्यक्रम होंगे। सीएम श्री साय ने आगे कहा कि, पहले सत्य साईं अस्पताल प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे। जहां वे अस्पताल में 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी करेंगे। बहुत सुंदर ट्राइबल म्यूजियम बनकर तैयार है। जनजातीय समाज के 14 विद्रोह का चित्रण म्यूजियम में किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे।

PM मोदी करेंगे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
नए विधानसभा भवन में पक्ष- विपक्ष के विधायकों की मौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि, 31 अक्टूबर की रात रायपुर में PM मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। सभी विधायक नए विधानसभा भवन के लोकार्पण में मौजूद रहेंगे। नक्सलियों के सरेंडर के दौरान PM मोदी के दौरे पर सीएम श्री साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नक्सलवाद के खिलाफ संकल्प है। जवान मजबूती से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पुनर्वास नीति बहुत अच्छी है, इसलिए नक्सली सरेंडर कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story