स्टेट कैपिटल रीजन के सेटअप को मंजूरी: अब बनेगा बोर्ड, सीएम अध्यक्ष, चार मंत्री भी होंगे

स्टेट कैपिटल रीजन के सेटअप को मंजूरी
X

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

राजधानी रायपुर में विकास की नई राह खुल गई है। सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन के 210 पदों के सेटअप को राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी दे दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्टेट कैपिटल रीजन यानी (एससीआर) के 210 पदों के सेटअप को राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अब नया राजधानी क्षेत्र के विकास का पहला दरवाजा खुल गया है। सेटअप की मंजूरी के बाद अब बोर्ड का गठन किया जाएगा।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बोर्ड में मुख्यमंत्री अध्यक्ष और चार मंत्री सदस्य के रूप में शामिल हो सकते हैं। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने करीब डेढ़ माह पहले प्रस्तावित सेटअप को मंजूरी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक 210 पदों को स्वीकृति दे दी थी। बताया गया है कि इस प्रस्तावित सेट अप को 31 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

अब एससीआर का कामकाज होगा तेज
बताया गया है कि सेट अप को मंजूरी मिलने के साथ ही एससीआर के कामकाज में तेजी आएगी। दरअसल एससीआर गठन की प्रक्रिया के अलग-अलग दौर में कई तरह के काम किए गए हैं। इसमें सेटअप बनाने से लेकर विधि विभाग से परामर्श आदि भी शामिल है। इसी क्रम में अब एससीआर बोर्ड का गठन किया जाएगा। बताया गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित होने वाले इस बोर्ड में सरकार के चार मंत्री शामिल हो सकते है। बोर्ड की संरचना में मुख्यमंत्री (चेयरपर्सन), शहरी प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, पर्यावरण मंत्री, राज्य सचिव और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story