राजधानी में चाकूबाजी: बदमाशों ने युवकों पर किया चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

युवक पर हमला करता हुआ आरोपी
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाक़ूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश सुभाष देवगन ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जीवन देवगन और पीयूष को चोट आई थी। 9 बार हमला किया था। इस हमले में पुलिस ने आरोपी सुभाष देवगन और राजू देवगन को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का CCTV फ़ुटेज सामने आया है। यह पूरा मामला चंगोरा भाटा का है।
ऐलसवेयर होटल में दो गुटों के बीच मारपीट
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में हाई- प्रोफाइल टेक्नो पार्टी आयोजित की गई थी। जहां तेज संगीत के बीच दोनों गुटों में अचानक कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। जिसके बाद आरोपियों ने खुलेआम लाठी और डंडों से हमला कर दिया। जिससे पार्टी का माहौल पूरी तरह भयावह हो गया। इस अफरा-तफरी के बीच बदमाशों ने कई वाहन तोड़ दिए। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में हाई- प्रोफाइल टेक्नो पार्टी आयोजित की गई थी। जहां तेज संगीत के बीच दोनों गुटों में अचानक कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। जिसके बाद आरोपियों ने खुलेआम लाठी और डंडों से हमला कर दिया। pic.twitter.com/X24X2rUHOa
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 21, 2025
महिला ने दो छात्राओं से की मारपीट
रायपुर के कमल विहार इलाके में दो छात्राओं और उनके भाई को घर में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी ने खुद को महिला SI बताकर सभी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए 25 हजार रूपये कैश और लैपटॉप, मोबाइल,समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया।
