राजधानी में स्नैचिंग करने वाला गैंग सक्रिय: स्कूटी सवार बदमाश ने महिला का पर्स लूटा, देखिए CCTV फुटेज

महिला का पर्स लूटते हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्नैचिंग करने वाला गैंग सक्रीय है। स्कूटी सवार बदमाश ने महिला से पर्स लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना गुढ़ियारी इलाके की है। जहां एक महिला अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी बाइक पर पीछे से सवार दो अज्ञात बदमाश अचानक उसके पास पहुंचे और महिला के साथ हाथ से बैग झपटकर तेजी से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना 10 सितंबर की है।
घर के बाहर खड़ी साइकिल चला ले गया चोर
वहीं राजधानी रायपुर से एक चोरी की घटना सामने आई है। बसंत विहार कालोनी गोंदवारा और नहर रोड स्थित दुकानों में साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पहले दिवस कालोनी के गली नं 08 से एक चोर ने घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी कर ली। साइकिल चोरी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। जिसमें चोर साइकिल चुराता हुआ नजर आ रहा है। जिसका एक वीडियो कॉलोनी के वाट्सअप ग्रुप पर वायरल हो रहा है।
रायपुर जिले में स्नैचिंग करने वाला गैंग सक्रीय है। कुछ दिन पहले स्कूटी सवार बदमाश एक महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए...@RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/DAEXwqtt9V
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 14, 2025
चोरी की घटनाओं से कालोनी वासी परेशान
इसी तरह गली नंबर 9 से भी कैलाश गिरी शिव मंदिर के पास भी एक साइकिल को चोर चुरा ले गया। जब बच्चे घर से बाहर निकले तो उन्हें साइकिल चोरी की जानकारी हुई। कालोनी वासी दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए ससंकित हैं।
पिता ने दो नाबालिग बेटों के साथ मिलकर की चोरी
आज के दौर में हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, अच्छा खान-पान और अच्छा भविष्य देने के लिए मेहनत करते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पलारी ब्लॉक में एक ऐसा कलयुगी बाप है, जिसने पिता के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यह पिता अपने ही दो नाबालिग बेटों से चोरी करवाता था और खुद भी चोरी में शामिल होता था। शनिवार रात आरोपी ने अपने ही गांव में स्थित डोमन ट्रेडर्स नामक दुकान में सेंध लगाकर चोरी की। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 2 घंटों के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
ग्राम वटगन निवासी दुकान संचालक तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने 9 अगस्त की सुबह दुकान का ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। सामान बिखरा पड़ा था और पिछले दीवार में एक बड़ा छेद किया गया था। काउंटर में रखे 6 हज़ार 6 सौ रुपये कीमत के 28 चांदी के सिक्के और एक थैले में रखे 18 हज़ार चिल्लर सिक्के समेत कुल 24 हज़ार 6 सौ की चोरी हो चुकी थी।
