कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति: मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन

कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति : मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन
X

कांग्रेस पार्टी का झंडा 

एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में हो रहे SIR के लिए कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

रायपुर। एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में हो रहे SIR के लिए नई निगरानी समिति बनाई गई है। कांग्रेस ये समिति संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की मॉनिटरिंग करेगी। जहां पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को समिति का संयोजक बनाया गया है। धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे। हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को ज़िम्मेदारी मिली है।

उमेश पटेल रायगढ़ और देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं। मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी बनाए गए हैं। जयसिंह अग्रवाल कोरबा और शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे। शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है। रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए हैं। ये समिति SIR अभियान की निगरानी और समन्वय करेगी।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story