SIR की समय सीमा बढ़ी: छत्तीसगढ़ में अब 18 दिसंबर तक चलेगा मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण

SIR की तारीख बढ़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ा दी है। 11 दिसंबर से ख़त्म होने वाले SIR के समय को हफ्तेभर के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 18 दिसंबर तक SIR की प्रक्रिया चलेगी। इसको लेकर बाकायदा चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस दौरान नागरिकों को फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय की सुविधा मिलेगी, जिससे अब वे निश्चिन्त होकर आवेदन भर सकेंगे।
वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण तथा जानकारी संकलन कर रहे हैं।
यह है एसआईआर
एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की सफाई और अद्यतन करना है, जिसमें डुप्लीकेट नाम हटाना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम निकालना और नए योग्य मतदाताओं (18 वर्ष से ऊपर) को शामिल करना शामिल है। देशभर में इस प्रक्रिया के जरिए फर्जी मतदान की संभावनाओं को भी कम किया जा रहा है। वर्तमान में एसआईआर का दूसरा चरण जारी है। पहले चरण की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब दूसरे चरण में राज्यों में बूथ-स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की तरफ से घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। कई बीएलओ शिक्षक या सरकारी कर्मचारी होते हैं, जिसके कारण सीमित समय में पूरे क्षेत्र का सत्यापन करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
