रायपुर पश्चिम में एसआईआर को गति: भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में मिले कड़े निर्देश, सांसद बृजमोहन और विधायक मूणत ने लिया फीडबैक

भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में मिले कड़े निर्देश, सांसद बृजमोहन और विधायक मूणत ने लिया फीडबैक
X

SIR प्रक्रिया को आगे बढ़ाने भाजपा ने की बैठक

रायपुर में SIR प्रक्रिया को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाने जिला भाजपा कार्यालय में बड़ी रणनीतिक बैठक हुई, पार्टी ने कार्यकर्ताओं को त्रुटिरहित मतदाता सत्यापन का निर्देश दिया।

रायपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन/विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य को प्रभावी, सटीक और समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए रविवार को जिला भाजपा कार्यालय (एकात्म परिसर) में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य को बिना किसी चूक, त्रुटि या देरी के सुनिश्चित करना था।

इस बैठक में मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षद, छाया पार्षद, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक–सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, पालक एवं सचिव (बीएलओ-2) बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


SIR है लोकतंत्र की नींव का महाअभियान- सांसद बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एसआईआर प्रक्रिया को लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने वाला महाअभियान बताया। उन्होंने कहा-

  • शुद्ध और सही मतदाता सूची निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है
  • किसी भी स्तर की लापरवाही या ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
  • शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर बूथ अध्यक्ष तक सभी को घर-घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करना होगा
  • न तो कोई पात्र मतदाता छूटना चाहिए और न ही अपात्र नाम सूची में बने रहना चाहिए

उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस कार्य को मिशन मोड में पूरा करने का आग्रह किया।


एसआईआर बूथ विजय की कुंजी- विधायक राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि जिस बूथ पर एसआईआर ठीक से होगा, वहीं से पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी। और उन्होंने जोर देकर कहा कि-

  • एसआईआर को केवल सरकारी या पार्टी टास्क न मानें
  • बल्कि संगठन के प्रति निष्ठा और राजनीतिक साधना के रूप में पूरा करें
  • नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन-तीनों चरण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं
  • किसी भी मानवीय त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान उन्होंने वार्ड-वार प्रगति की समीक्षा की और शक्ति केंद्र प्रभारियों व संयोजकों से विस्तृत रिपोर्टिंग ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि, एसआईआर की नियमित समीक्षा होगी, हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के लिए व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होगा और कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कर समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाए।

संगठनात्मक क्षमता की परीक्षा- जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर
रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि एसआईआर कार्य संगठनात्मक क्षमता की वास्तविक परीक्षा है और इसे अत्यावश्यक, अनिवार्य एवं बिना विलंब के पूरा करना होगा।


भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि, एसआईआर नागरिक दायित्व भी है और पार्टी संकल्प भी। कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्पण से यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो, और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।


बैठक का मुख्य संदेश
सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि- एसआईआर कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता है किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं है, प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता जिम्मेदारी से सत्यापन सुनिश्चित करें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story