सीएम हाउस में Send-Off Ceremony संपन्न: राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के 75 युवाओं का चयन, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं

National Youth Festival
X

CM विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय युवा उत्सव के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर में आयोजित सेंड ऑफ सेरेमनी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए चुने गए 75 चुने हुए युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रेरक संदेश दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित Send-Off Ceremony के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय युवा उत्सव (National Youth Festival 2026) में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद, युवा शक्ति और राष्ट्र निर्माण पर प्रेरक संदेश दिए गए।

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से जुड़ा राष्ट्रीय युवा दिवस
मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने अल्पायु में ही भारत की संस्कृति, अध्यात्म और दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित किया। प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस और राष्ट्रीय युवा उत्सव उन्हीं की स्मृति में मनाया जाता है, जो युवा ऊर्जा और रचनात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रायपुर में स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े स्थल बूढ़ा तालाब और डे-भवन आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।


75 युवा करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के 75 युवाओं का चयन हुआ है, जिनमें 45 युवा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग से, 1 प्रतिभागी डिज़ाइन फॉर भारत ट्रैक से और 29 प्रतिभागी सांस्कृतिक ट्रैक से चयनित हुए हैं। सीएम साय ने कहा कि, यह अवसर युवाओं के लिए नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका है।

युवा मिलेंगे अंतरिक्षयात्री से, PM मोदी करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के तहत राज्य के युवा-

  • 9 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचकर विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों से मिलेंगे
  • 11 जनवरी को इसरो के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात कर उनके अंतरिक्ष अनुभवों से प्रेरणा प्राप्त करेंगे
  • 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से पहुंचे सभी युवाओं को संबोधित करेंगे

युवा शक्ति राष्ट्र की पहचान- बोले मुख्यमंत्री साय
सीएम साय ने युवाओं से कहा कि, युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने प्रतिभागियों को वेशभूषा किट प्रदान की और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी बढ़ाया उत्साह
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, जहाँ युवा होते हैं, वहीं ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवा सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक आयोजित युवा महोत्सवों की सफलता भी युवा सशक्तिकरण का उदाहरण है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल
कार्यक्रम में युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, तथा अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे जिनमें से कुछ प्रतिभागियों ने मंच से अपने अनुभव साझा कर उत्साह व्यक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story