बाढ़ पीड़ितों के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बढ़ाए हाथ: रायपुर महापौर मीनल चौबे से भेंटकर सौंपी राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बढ़ाए हाथ : रायपुर महापौर मीनल चौबे से भेंटकर सौंपी राहत सामग्री
X

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने महापौर को सौंपी राहत सामग्री 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बस्तर के लिए महापौर मीनल चौबे से भेंट कर उन्हें राहत सामग्री सौंपी। ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर आवश्यक सहयोग पहुँच सके।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संस्कृति की भूमि बस्तर इन दिनों बाढ़ की भयावह त्रासदी से जूझ रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के घर, आजीविका और आवश्यक संसाधन जलमग्न हो जाने से हजारों परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। इस गंभीर आपदा की घड़ी में हर हृदय बस्तरवासियों की पीड़ा से व्यथित है।

ऐसे संकट के समय में मानवीयता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राहत कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है। चेम्बर के नेतृत्व में न्यू बर्तन व्यापारी संघ नयापारा तथा होलसेल कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी सहित व्यापारी बंधुओं के सहयोग से राहत सामग्री एकत्रित की गई।


महापौर मीनल चौबे को सौंपी राहत सामग्री
इस राहत सामग्री में बाढ़ प्रभावित परिवारों की तात्कालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बर्तन एवं मच्छरदानी प्रमुख रूप से शामिल किए गए। चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में व्यापारीयों ने नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे से भेंट कर उन्हें राहत सामग्री सौंपी, ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर आवश्यक सहयोग पहुँच सके।

यह बस्तर की नहीं, बल्कि, पूरे प्रदेश की आपदा
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि, बस्तर की यह आपदा केवल बस्तर की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पीड़ा है। छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार पीड़ित भाई-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारा संकल्प है कि हर संभव सहयोग करते रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर राहत कार्यों को और गति देंगे। छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार सदैव प्रदेशवासियों के सुख-दुःख में सहभागी रहा है और आगे भी ‘सेवा ही संगठन’ की भावना के साथ समाजहित में कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, पार्षद अमर गिदवानी एवं व्यापारीगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story