सूर्या-ईशान के चौके-छक्के पर झूमा रायपुर: हर गेंद पर जश्न, फैंस को मिला जीत का यादगार तोहफा

सूर्या-ईशान के चौके-छक्के पर झूमा रायपुर : हर गेंद पर जश्न, फैंस को मिला जीत का यादगार तोहफा
X
शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार की शाम 'इंडिया-इंडिया' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा।

रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार की शाम 'इंडिया-इंडिया' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत ने राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को जश्न का एक और मौका दे दिया। लगातार दूसरे महीने अंतर्राष्ट्रीय मैच होने के बावजूद रायपुर में क्रिकेट का जोश सिर चढ़कर बोला। स्टेडियम में करीब 60 हजार दर्शकों की मौजूदगी रही। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक स्टेडियम खचाखच भरा रहा। नज़ारा ऐसा था, मानो पूरा स्टेडियम नीले समंदर में तब्दील हो गया हो। जिधर देखो, उधर नीली जर्सी और हाथों में तिरंगा लिए फैंस अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

सूर्या और ईशान का तूफान मैच का मुख्य आकर्षण रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी रही। दोनों बल्लेबाजों ने जान शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इनकी बैटिंग ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया। 15 ओवर तक मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात होती रही, जिससे रोमांच एक पल के लिए भी कम नहीं हुआ। दर्शकों की दीवानगी का आलम यह था कि कई युवा अपने चहेते सितारों के लुक में पहुंचे। कोई हार्दिक पांड्या बनकर आया था तो कोई सूर्यकुमार यादव के अंदाज में। मैच शुरू होने से लेकर खत्म होने तक, हर विकेट और हर शॉट पर दर्शकों ने जमकर एन्जॉय किया तथा भारत की जीत के लिए लगातार उत्साहवर्धन किया।

प्रदेशभर से पहुंचे क्रिकेट फैंस
क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से क्रिकेट प्रेमी पहुंचे हुए थे। नागपुर से भी फैंस की मौजूदगी रही। हर कोई अपने साथ टीम इंडिया के लिए मैसेज लेकर आया था। कड़े मुकाबले में सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम में भी दर्शकों में बॉल पकड़ने और फोटो खींचने की होड़, जोश और उत्साह का स्तर ऊंचा रहा। जब किसी बल्लेबाज का छक्का दर्शकों के पास पहुंचता तो दर्शकों में बॉल पकड़ने और फोटो खींचने की होड़ लग जाती। मैच के दौरान हर स्टैंड में लोग बॉल को छूने और यादगार तस्वीरें लेने के लिए आगे बढ़ते दिखे।

मैच खत्म होने के बाद लंबा जाम
मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसका असर टाटीबंध तक दिखाई दिया। मैच देखने करीब 40 हजार से अधिक गाड़ियों में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे और एक साथ गाड़ियां बाहर निकलने की वजह से लंबा जाम लग गया।

23 पारी के बाद 23 बॉल में बनाया अर्धशतक
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गजब का जौहर दिखाते हुए दिखाते हुए 37 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने 268 दिनों बाद टी-20 इंटरनेशनल में पचासा जड़ने का कारनामा किया है। बता दें कि कप्तान सूर्यकमार का फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती था, लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शानदार पारी खेली। सूर्या ने अक्टूबर 2024 के बाद अर्धशतक जड़ने का काम किया है।

ईशान की तूफानी पारी
ईशान ने रायपुर में बाउंड्री की लाइन लगा दी और फील्डर्स को दर्शक बनने पर मजबूर कर दिया। ईशान ने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तो सूर्या ने भी गियर बदला और छक्कों-चौकों की बारिश शुरू हो गई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 122 रनों की साझेदारी हुई।

चेहरे और जर्सी पर इंडिया, स्टेडियम में हार्दिक-सूर्या का जादू
मैच देखने आए फैंस ने चेहरों पर इंडिया पेंट करवा कर टीम के लिए समर्थन दिखाया। छोटे-छोटे बच्चे हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के लिए स्पेशल मैसेज लेकर आए हुए थे और पूरे स्टेडियम में केवल नीली जर्सी ही दिखाई देती रही। जब खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के पास आए तो बच्चे और बड़े दर्शक उन्हें निहारते तथा उत्साह के साथ पुकारते रहे। मैच के दौरान बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर बॉल पर स्टेडियम में मौजूद फैस झूमते और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को रोमांचक बनाए रखते दिखे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story