सैनिक कल्याण बोर्ड में मना गणतंत्र दिवस: पूर्व सैनिकों और बच्चों ने सजाया देशभक्ति का रंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र

Raipur Rajya Sainik Board Republic Day celebration
X

राज्य सैनिक बोर्ड परिसर में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर राज्य सैनिक बोर्ड परिसर में पूर्व सैनिकों और बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के साथ 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और सम्मान के साथ मनाया गया।

रायपुर। राज्य सैनिक बोर्ड, छत्तीसगढ़ परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पूर्व सैनिक अधिकारी, राज्य सैनिक बोर्ड एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का स्टाफ और रायपुर के भूतपूर्व सैनिक समुदाय ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

शहीदों को श्रद्धांजलि और ध्वजारोहण
समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।


सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र
ध्वजारोहण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किड्स पैराडाइज प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने पूरे परिसर में उत्साह का वातावरण बना दिया।


दर्शकों में देशभक्ति की लहर
इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की लहर पैदा की।


पूर्व सैनिकों और परिवारों ने लिया उत्साह से हिस्सा
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ अधिकारियों और परिवारजनों ने आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने इस देशभक्ति से भरे आयोजन का आनंद लिया और देश के प्रति समर्पण की भावना को दोहराया। राज्य सैनिक बोर्ड का यह आयोजन न केवल राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ संवाद और जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बना।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story