रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2025: अधिसूचना जारी, 23 नवंबर को मतदान, जानिए पूरी चुनावी प्रक्रिया

अधिसूचना जारी, 23 नवंबर को मतदान, जानिए पूरी चुनावी प्रक्रिया
X

रायपुर प्रेस क्लब

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है, नामांकन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी, मतदान 23 नवंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा।

रायपुर। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है, कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा, और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।

रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन अधिकारीगण आसिफ इकबाल, कमलेश जोगिया, शशि परगनिया, अजीत कुमार शर्मा और पूर्ण चंद्र रथ द्वारा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई।


रायपुर प्रेस क्लब चुनाव को लेकर निर्वाचन की अधिसूचना-

  • नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि: 13 नवंबर 2025
  • नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 15 नवंबर दोपहर 3:00 बजे तक
  • नामांकन पत्रों की जांच और वैध सूची प्रकाशन: 16 नवंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक
  • नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 17 नवंबर दोपहर 3:00 बजे तक
  • चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन: 17 नवंबर शाम 5:00 बजे तक

मतगणना मतदान के तुरंत बाद
23 नवंबर को मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी मंडल ने सभी सदस्यों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।

पत्रकार जगत में उत्साह, चुनावी तैयारियां तेज
रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव हमेशा की तरह इस बार भी पत्रकार समुदाय के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद संभावित उम्मीदवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पत्रकारों के संगठनात्मक प्रतिनिधित्व को लेकर इस चुनाव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम पड़ाव माना जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story