अमित बघेल के करीबियों के घर पुलिस की दबिश: इधर- उधर छुपता फिर रहा है क्रांति सेना प्रमुख

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने रविवार की देर रात कई स्थानों और उनके करीबियों के घर ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के शिवेंद्र वर्मा निवासी सद्दू और अजय यादव के धरम नगर टिकरापारा निवास में दबिश दी। सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि, क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की तलाशी के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।
विवाद की शुरुआत
हाल ही में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी, उनके बयान में न केवल महापुरुषों का अपमान माना गया, बल्कि सिंधी समाज को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिससे समुदाय में आक्रोश फैल गया।
रायपुर। पुलिस छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। इस बीच देर रात करीबियों के घर पुलिस ने रेड मारी। @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh #news #amitbaghel pic.twitter.com/GGRWSNmZkf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 10, 2025
विरोध और आक्रोश
अमित बघेल के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सोमवार को बिलासपुर सिंधी समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी समाज के ईष्ट देवता और महापुरुषों का अपमान असहनीय है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- देश में किसी को भी किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं है, छत्तीसगढ़ में किसी महापुरुष का अपमान नहीं होना चाहिए, मैं व्यक्तिगत रूप से इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं।

