रायप़ुर पुलिस को धमकी: सूदखोर तोमर के समर्थन में वीडियो बनाकर धमकाया, करणी सेना के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR

सूदखोर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालती हुई पुलिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में वीडियो बनाकर पुलिस को धमकाना छत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को महंगा पड़ गया है। डॉ. राज शेखावत ने वीडियो बनाकर पुरानी बस्ती के टीआई और एसएसपी के घर में घुसने की बात कहते हुए धमकी दी थी। जिसके बाद शनिवार को उनके खिलाफ मौदहापारा थाने में छत्तीसगढ़ पुलिस को धमकाने के आरोप में TI योगेश कश्यप ने FIR दर्ज करवाई है।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के खिलाफ केस दर्ज करवाने के बाद टीआई योगेश कश्यप ने कहा कि, आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस ने प्रार्थियों की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई की गई है। दोनों भाई थाना के निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपियों के घर भी पुलिस कोर्ट के आदेश पर सर्च वारंट लेकर गई थी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में डॉ. राज शेखावत ने मुझे और उच्च अधिकारियों को धमकी दी है। इस मामले में मैने आज एफआईआर करवा दिया है।
SSP ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रायपुर SSP डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने कहा कि, छत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के खिलाफ दर्ज केस हुआ है। पुलिस ने मौदहापारा थाने में केस दर्ज कराया है। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में कल कोर्ट परिसर में नारेबाजी और हंगामा करने वालों को भी पुलिस चिन्हांकित कर रही है, उन पर भी कार्रवाई होगी।
