थाने में हंगामा: दोपहिया को ठोकर मारने वाले तीन नाइजीरियन भेजे गए जेल

थाने में हंगामा : दोपहिया को ठोकर मारने  वाले तीन नाइजीरियन भेजे गए जेल
X

 तीन नाइजीरियन भेजे गए जेल

रायपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन मारने वाले तीन नाइजीरियन भेजे जेल गए। तीनों नाइजीरियन युवकों ने थाने में भी करीब एक-दो घंटे तक हंगामा किया था।

रायपुर। राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित रविभवन के बाहर कुछ युवकों से विवाद करने के दौरान एक दोपहिया वाहन को कार से ठोकर मारकर फरार होने का प्रयास करते गिरफ्तार किए गए तीन नाइजीरियन युवकों को पुलिस ने गुरुवार को धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों नाइजीरियन युवकों ने थाने में भी करीब एक-दो घंटे तक हंगामा किया था। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट अफ्रीका के लिवेरिया शहर के रहने वाले सैम्युल, कैप्टन बुबा और फ्रांसिस रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। तीनों नाइजीरियन बुधवार की रात जयस्तंभचौक स्थित रविभवन कॉम्प्लेक्स टोयटा कार से गए थे। पुलिस के अनुसार ये तीनों एक मोबाइल दुकान में अपना मोबाइल लेने पहुंचे थे। दो दिन पहले उन्होंने इस दुकान में मोबाइल को बनाने के लिए दिया था। दुकानदार ने जब मोबाइल बनाने में आई खर्च की राशि बताई, तो उसे तीनों ने ज्यादा बताते हुए पहले दुकानदार से विवाद किया और फिर बिना पैसे दिए मोबाइल लेकर भागने लगे। इसी दौरान दुकानदार और उसके साथियों ने तीनों नाइजीरियन से पैसे लेने के लिए उसकी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चला रहे एक नाइजीरियन ने भीड़ की परवाह किए बिना भागने के प्रयास में कार को अचानक बैक कर दिया।

नाइजीरियन युवकों ने दो घंटे तक थाने में किया हंगामा
सूत्रों के अनुसार, तीनों नाइजीरियन ने थाने में भी करीब दो घंटे तक हंगामा किया। हालांकि पुलिस इससे इनकार रही है। यह भी बताया जा रहा है कि नाइजीरियन युवकों ने अपनी सफाई में पुलिस को बताया है कि उन्होंने मोबाइल रिपेयर के लिए मोबाइल दुकान में दिया था, जिसके पैसों को लेकर उनका दुकानदार से विवाद हुआ। वे तीनों जब जाने लगे, तो कुछ लोग दौड़ाने लगे और कार में बैठते ही उन पर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए वह वहां से भागे थे।

रात में ही पकड़े गए दूसरे साथी भी
इस घटना के दौरान पकड़े गए एक नाइजीरियन युवक की वहां मौजूद भीड़ ने हाथ और लात से पिटाई भी की। इस दौरान एक पुलिस कर्मी उसे बचाते हुए गोलबाजार थाने ले गया, जहां पुलिस ने उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि वे तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस इसके बाद उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। रातभर हवालात में रखने के बाद पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story