1 नवंबर से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली: आईजी स्तर के अफसर बनाए जा सकते हैं पहले पुलिस कमिश्नर

पुलिस मुख्यालय, रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 नवंबर से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने जा रही है। पहली कमिश्नरी में आईजी स्तर के अफसर को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाएगा। उच्च स्तरीय कमेटी ने कमिश्नरी सिस्टम का प्रारूप तैयार कर डीजीपी अरुण देव गौतम को सौंप दिया है। इसके बाद डीजीपी द्वारा विधि विभाग के साथ प्रारूप का परीक्षण कर राज्य सरकार को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, इसे राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को लागू कर दिया गया है।
इन राज्यों का अध्ययन कर बनाई गई रूप- रेखा
राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली तैयार करते समय महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, ओडिशा, राजस्थान और मध्यप्रदेश की व्यवस्थाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। बताया जा रहा है कि, इसमें भुवनेश्वर कमिश्नरी प्रणाली को सबसे प्रभावी माना गया। राजधानी में 60% नियम भुवनेश्वर से लिए गए हैं और शेष 40% प्रावधान अन्य राज्यों से शामिल किए गए है।
इस स्तर के अधिकारियों की होगी नियुक्ति
कमिश्नर IG स्तर के अधिकारी होंगे, डिप्टी कमिश्नर (DCP) SP रैंक के अधिकारी होंगे। रायपुर को 2- 3 जोन में बांटकर डीसीपी की पोस्टिंग होगी। एडिशनल और ज्वाइंट कमिश्नर DIG और SSP स्तर के अधिकारी होंगे। डीसीपी अपने-अपने जोन में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑफिस वर्क कमिश्नरेट में किया जाएगा।
सीएम साय ने 15 अगस्त को की थी घोषणा
आपको बता दें कि, सीएम विष्णुदेव साय ने 15 अगस्त को रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद एडीजी प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में आठ अफसरों की टीम गठित की गई, जिसने पूरा खाका तैयार कर दिया है। शुरूआती में माना जा रहा था कि, इस सिस्टम को बनाने में 4- 5 महीने लगेंगे। लेकिन अब प्रक्रिया काफी तेज गति से आगे बढ़ी है।
