अमित जोगी हॉउस अरेस्ट: पीएम मोदी के कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर जा रहे थे, पुलिस ने किया नजरबंद

अमित जोगी को पुलिस ने किया हॉउस अरेस्ट
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं। इसी बीच मिनी माता को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के नेता अमित जोगी को उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया गया है। वे पीएम से मिलने के लिए काले कपड़ों पर ही नवा रायपुर जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। अपने हॉउस अरेस्ट की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके दी।
श्री जोगी ने पोस्ट कर लिखा कि,आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके "उत्सव" में काले कपड़े पहनना अब "अपराध" बन गया है! मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया, क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका "अमृत काल"?

नए विधानसभा भवन के उद्घाटन का निमंत्रण था जलाया
आपको बता दें कि, 31 अक्टूबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन का निमंत्रण अमित जोगी को भेजा गया था। निमंत्रण पत्र को लेकर उनका कहना था कि राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम मिनी माता के नाम पर रखा था। लेकिन नये विधानसभा भवन से मिनी माता के नाम को हटा दिया गया है। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने निमंत्रण पत्र को जला दिया था।
