SIR पर छत्तीसगढ़ इलेक्शन कमिश्नर की प्रेस कान्फ्रेंस: 27. 34 लाख फार्म रह गए अनकलेक्टेड, इनमें ज्यादातर दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले

SIR पर छत्तीसगढ़ इलेक्शन कमिश्नर की प्रेस कान्फ्रेंस
X

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने SIR की स्थिति बताई। 23 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी होगी।

रायपुर। राज्य में मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि, तय समय-सीमा के भीतर गणना प्रपत्रकों का संकलन लगभग पूरा कर लिया गया है और अब आगे की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, SIR के तहत गणना प्रपत्रक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर निर्धारित थी। इसके तहत गणना प्रपत्रक एकत्र करने का कार्य 100 % पूरा कर लिया गया है। हालांकि, 27 लाख 34 हजार 817 गणना प्रपत्रक ऐसे हैं, जो अनकलेक्टेड पाए गए, जिनमें अधिकांश वे मतदाता हैं जो किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं।

फॉर्म-6 के माध्यम से जुड़वा सकते हैं नाम
उन्होंने कहा कि, जो मतदाता दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। हालांकि इस बार नियमों में आंशिक बदलाव किया गया है। अब फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र (डिक्लेरेशन फॉर्म) देना भी अनिवार्य होगा।

23 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि, मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन 23 दिसंबर को किया जाएगा, जिसे निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद एक माह की अवधि में दावा-आपत्ति प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story