नए साल के जश्न पर रायपुर पुलिस अलर्ट: ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, शहर के एंट्री पॉइंट पर जांच और पार्टियों पर विशेष नजर

drunk and drive
X

रायपुर में न्यू ईयर ईव पर सख्त चेकिंग के लिए तैयार पुलिस

रायपुर में नए साल के स्वागत को लेकर प्रशासन सतर्क है। ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, शहर के एंट्री प्वाइंट पर जांच और पार्टियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

रायपुर। नए साल का जश्न राजधानी रायपुर में पूरी तैयारी और सतर्कता के बीच मनाया जाएगा। 31 दिसंबर की रात शहर में होने वाले कार्यक्रमों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ड्रंक एंड ड्राइव, हुड़दंग और अवैध शराब परोसने के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने की रणनीति बनाई है।

ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की सख्त रणनीति
पुलिस ने साफ किया है कि नए साल का जश्न मनाने के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे सभी मामलों में वाहन जब्त कर ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शहर के एंट्री प्वाइंट और प्रमुख चौक पर चेकिंग
रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दो दर्जन प्रमुख चौक और सभी एंट्री प्वाइंट पर जांच की व्यवस्था की गई है। पुलिस की टीम रातभर सक्रिय रहेगी और संदिग्ध वाहनों की विशेष निगरानी की जाएगी।

पार्टियों पर पैनी नजर
होटल, क्लब और फॉर्म हाउस में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। अवैध शराब, ज्यादा भीड़ या किसी भी प्रकार की हुड़दंग की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

रात 12 बजे के बाद शराब परोसने पर रोक
निर्देश जारी किए गए हैं कि रात 12 बजे के बाद किसी भी आयोजन स्थल पर शराब परोसना प्रतिबंधित रहेगा। इसके उल्लंघन पर आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सड़क पर हुड़दंग मचाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने वालों पर विशेष टीम त्वरित कार्रवाई करेगी। शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story