राजधानी में युवती ने की आत्महत्या: नरैया तालाब में पेड़ पर लटकी मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

राजधानी में युवती ने की आत्महत्या : नरैया तालाब में पेड़ पर लटकी मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
X

पुलिस घटनास्थल की कर रही है गहन जांच

राजधानी रायपुर के नरैया तालाब में एक लड़की की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है। सुबह गार्डन में टहलते लोगों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नरैया तालाब में एक लड़की की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है। सुबह गार्डन में टहलते लोगों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला कोतावाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, मृतका की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बी आंकी जा रही है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है। पुलिस आत्महत्या, हत्या अन्य कारण से मौत की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने आमलोगों से की अपील
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत का कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि, अगर युवती के बारे में पहचान संबंधित कोई जानकारी हो तो नजदीकी पुलिस थाना में इसकी जानकारी दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story